
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- क्षेत्र में कटघोरा कनेक्शन मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है, जिनके द्वारा संदिग्धों को होम आईसोलेटेड करने के साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है वहीं सीधे संपर्क मिलने वालों का सेम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए एम्स भेजा जाएगा।
शुक्रवार को कटघोरा हॉट स्पॉट से जुड़े ऐसे से 8 संदिग्धों का सेम्पल लिया गया, जिसमें 7 रतनपुर से और एक कुम्हड़ा खोल से जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।
रतनपुर में कटघोरा कनेक्शन मिलते ही अधिक सतर्कता बरती जा रही है सीमाओं को सील कर सघनता से जांच जारी है,
वही रतनपुर में ही कई लोगों को होम आईसुलेशन में रखा गया है।