
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- पूरे देश में जहाँ कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है तो वही रतनपुर क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार करने वाले सारे नियमो का उल्लंघन कर अपनी मनमानी कर रहे है। शनिवार को कोटा एसडीओपी रश्मीत कौर चावला ने पेट्रोलिंग के दौरान ऐसे ही एक मामले को पकड़ा जहाँ एक ट्रैक्टर में कोयला लोड कर ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा था,

बेलतरा के बेलपारा में खुले आम सड़क किनारे कोयला डंप किया जा रहा है जिसकी ट्रैक्टर के माध्यम अफरा तफरी की जाती है, कोटा एसडीओपी ने मौके पर कोयले से लोड एक ट्रैक्टर, उसके चालक और सड़क किनारे डंप कोयले को पकड़ा है, जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए रतनपुर पुलिस को सौप दिया गया है।
पुलिस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप

शनिवार की इस पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, जो अपने अपने स्तर पर अवैध कोयले को ठिकाने लगाने जुट गए है,

हालांकि कोटा एसडीओपी ने ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।