
जुगनू तंबोली
रतनपुर – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक विराट 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ ग्राम कर्रा मे आयोजित किया जा रहा है, जिसके शुभारंभ के रूप में दिनांक 18 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ के द्वारा देव आवाहन के माध्यम से भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
जिसमें गायत्री शक्तिपीठ विनोवा नगर बिलासपुर से सहायक प्रबंधक ट्रस्टी उर्मिला विश्वकर्मा एवं जिला समन्वयक नंदनी पाटनवार, साथ ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला संयोजिका जागेश्वरी साहू, नलिनी कश्यप, बिलासपुर गायत्री शक्तिपीठ से शत्रुघ्न कश्यप जी, दाताराम प्रजापति , ब्लॉक समन्वयक उधो राम प्रजापति जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता छेदीलाल कश्यप ,
लखराम से एस के राय, सुंदर लाल साहू ,राजेंद्र गुप्ता रतनपुर से जनक राम साहू, गायत्री भोसले सरगांव, पेंड्रा गौरेला से ओमप्रकाश बलभद्र दीया प्रांत प्रचारक छत्तीसगढ़, प्रमुख आयोजक देव संस्कृति विद्यालय फूल सिंह राज, प्रधानाचार्य हरप्रसाद केवट, टिंकू बैसवाड़े ,संतोष केवट, राम कुशल धीवर ,रवि तंबोली भूमि दान दाता देव संस्कृति विद्यालय सुरेश बैसवाड़े ,
रामाधार श्रीवास, भरत लाल, छत लाल हरिनारायण , कैलाशा केवट, की विशेष उपस्थिति रही जिसमें विद्यालय परिवार के शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा। ग्राम महिला मंडल महिला प्रमुख शकुंतला यादव की उपस्थिति भी रही साथ ही गांव के एवं आसपास के गणमान्य नागरिक बड़े बुजुर्ग बच्चे भी शामिल हुए । आयोजक द्वारा सभी से यज्ञ कार्यक्रम के संचालन में सहयोग हेतु आवाहन भी किया गया।