
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- नगर पालिका प्रशासन द्वारा मंगलवार को वर्षो से सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें दुकानों के सामने और सड़क किनारे लगे ठेले और सेड को हटाया गया। गौरतलब है कि पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में ही पुराना बस स्टैंड के पास सड़क किनारे लगने वाले मटन, मछली और अन्य दुकानों को मेला ग्राउंड में लगाने निर्देश दिए गए है,

बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकान नही हटाई गई, जिसके बाद मंगलवार को पालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की साथ ही सभी दुकानदारों को समझाईश दी गई कि वे अपना व्यवसाय मेला ग्राउंड में दुकान लगाकर करें।

हालांकि की पालिका प्रशासन की ओर से सभी को पर्याप्त समय सामानों को हटाने दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नही किये जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।