
रमेश राजपूत
बिलासपुर – मोपका चौकी क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी में खारून नदी के किनारे एक अज्ञात महिला की पुरानी सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला की लाश बुरी तरह से सड़ चुकी है, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई है।मौके पर पहुंची मोपका पुलिस ने पंचनामा किया और जांच के दौरान एक गट्ठा बरामद किया, जिसमें कपड़े और बर्तन मिले है। पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला की पहचान के लिए गुमशुदगी की रिपोर्टें खंगालनी शुरू कर दी हैं। मोपका प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने महिला के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही है। फ़िलहाल महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा, मामले की जांच की जा रही है।