
जुगनू तंबोली

रतनपुर– जिले के रानीगांव से आई इस खबर ने सभी के होश उड़ा दिए है, जिसमें प्रारम्भिक तौर पर मिली जानकारी में पता चला है कि गाँव के सभी उम्र वर्ग के लगभग 3 दर्जन से अधिक ग्रामीण सर्दी बुखार से संक्रमित है, जो आंकड़ा आस पास के गाँवो को मिलाकर सैकड़ो से अधिक है, संक्रमित ग्रामीण उपचार के लिए झोलाछाप डॉक्टर के संपर्क में रहे और यह संक्रमण लगातार बढ़ता चला गया, स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक लगते ही पूरी टीम गाँव पहुँच चुकी है और ग्रामीणों के ब्लड सेम्पल कलेक्ट करने का कार्य शुरू हो गया है, हालांकि की यह कोरोना वायरस नही है फिर भी वायरल इंफेक्शन है कि तरह ग्रामीण इसकी चपेट है।
स्वास्थ्य अमला पहुँचा मौके पर….
रानीगांव में ग्रामीणों के सर्दी बुखार की चपेट में आने की खबर लगते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभागीय अमला मौके पर पहुँच चुका है, जिनके द्वारा मरीजों की पुष्टि कर उनके उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, मिली जानकारी के अनुसार यह हालात पिछले कई दिनों से गाँव मे है जहाँ एक दो एक दो मरीज वायरल इंफेक्शन की वजह से सर्दी बुखार से ग्रसित है, जिन्होंने ने इसका उचित उपचार नही कराया जिसकी वजह से उनके दोबारा बुखार आने की शिकायत मिली है।
गाँव मे लगाया जा रहा कैम्प
ग्रामीणों की स्थिति नियंत्रण में है जो केवल सर्दी बुखार से पीड़ित है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतते हुए, कैम्प लगा ब्लड टेस्ट सहित अन्य उपचार उपाय में जुट गया है।