जांजगीर चाँपा

घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा… घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार,

उदय सिंह

जांजगीर-चांपा – थाना चांपा एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में महिला पर प्राणघातक हमला कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को घटना के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में दो युवक और एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र और कान का टॉप्स भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए इस गंभीर मामले को सुलझाया। मामला 10 दिसंबर की शाम का है, जब शंकर नगर निवासी प्रार्थी प्रकाश देवांगन अपनी मां को घर पर छोड़कर बाजार गया हुआ था। उसी दौरान लगभग 6:37 बजे तीन आरोपी उसके घर में घुस गए। महिला जब कमरे में तैयार हो रही थी तभी आरोपियों ने धारदार हथियार से उसके सिर पर प्राणघातक हमला किया।

हमले के बाद आरोपियों ने महिला का गला दबाकर उससे मंगलसूत्र और टॉप्स लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घायल महिला ने किसी तरह अपने बेटे को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाना चांपा में हत्या के प्रयास एवं लूट का मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता देखते हुए एसपी विजय कुमार पाण्डेय, एएसपी उमेश कश्यप एवं एसडीओपी यदुमणी सिदार के निर्देश पर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। पूछताछ में आसपास के लोगों ने निखिल पांडेय का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसे शंकर नगर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा। प्रारंभ में निखिल पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने अपने साथी अरुण राजपूत एवं एक नाबालिक के साथ मिलकर लूट और हमले की वारदात को कबूल किया। बाद में दोनों अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक सहित पुलिस टीम के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!
Letest
दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित,