बिलासपुर

नर्सिंग होम एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग का छापा, औचक निरीक्षण से हड़कंप….व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- नर्सिंग होम एक्ट के पालन और क्लिनिक लायसेंस की वैधता को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई, जिसमें नर्सिंग होम एक्ट के तहत निर्धारित मानकों और संसाधनों का पालन किया जा रहा है कि नही और क्या कमी है इसका जायजा लिया गया, इसके अलावा नोडल अधिकारी के के जायसवाल की टीम ने लायसेंस की वैधता को लेकर जांच की। 6 सदस्यीय टीम को जिले में लगभग 250 नर्सिंग होम, क्लिनिक, पैथोलेब, रेडियोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया जायेगा, जिसमे गुरुवार को 15 स्थानों पर यह कार्रवाई की गई,इसमे कई क्लीनिकों में खामियां भी पाई गई है।

जिसको लेकर अब उनके नए लाइसेंस और पुराने लाइसेंस की वैधता को रिनीवल नही किया जाएगा, वही उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। ग़ौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार समय समय पर यह कार्रवाई करेगी और नर्सिंग होम एक्ट का पालन करने व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी।

error: Content is protected !!