बिलासपुर

पटरी से उतरे मालगाड़ी के 12 वैगन…रेल यातायात हुआ बाधित…. कई यात्री गाड़ियां हुई रद्द कई डायवर्ट, रेल यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें

रमेश राजपूत

बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-चांपा रेलखंड के अकलतरा स्टेशन यार्ड पर आज दोपहर 03.05 बजे खाली मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध हो गया है, जिसकी वजह से रेल परिचालन प्रभावित हुआ है | रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, यात्रियों की सहायता हेतु बिलासपुर, रायगढ़, चांपा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री सहायता केंद्र की स्थापना की गई है।

प्रभावित होने वाली गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है :-

रद्द की गई गाडियाँ

27 जुलाई 2023 ट्रेन नंबर 08732/08731 बिलासपुर-कोरबा- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी |

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी |

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी |

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी |

28 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08186 दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी |

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी |

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 18249 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी |

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी |

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी |

रास्ते में समाप्त की गई गाडियाँ

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य रद्द रहेगी |

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-गेवरा रोड के मध्य रद्द रहेगी ।

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल सक्ती में समाप्त होगी तथा सक्ती-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08733 गेवरा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल जांजगीर नैला स्टेशन में समाप्त होगी तथा जांजगीर नैला-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल गतौरा स्टेशन में समाप्त होगी तथा गतौरा-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी ।

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी |

27 जुलाई 2023 को ट्रेन नं 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी |

गंतव्य से पहले प्रारंभ होने वाली गाडियाँ

27 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथ कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी |

28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी |

28 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी |

देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ

27 जुलाई 2023 को ट्रेन संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक 04 घंटे देरी से रात 08.10 बजे कोरबा से रवाना होगी |

निम्न गाड़ियां आज परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

ट्रेन संख्या 22865 एलटीटी- पुरी एक्सप्रेस वाया रायपुर- लखोली- टिटलागढ़- संबलपुर होकर पुरी जाएगी।

ट्रेन संख्या 12261 सीएसएमटी- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर- लखोली -टिटलागढ़- संबलपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी।

ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा- सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस वाया झारसुगुड़ा -टिटलागढ़ -रायपुर के रास्ते सीएसएमटी जाएगी ।

ट्रेन नंबर 12880 भुवनेश्वर- एलटीटी एक्सप्रेस वाया संबलपुर- टिटलागढ़ -रायपुर के रास्ते एलटीटी जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना,