
डेस्क

मंगलवार सुबह मरवाही सदन से 9:45 पर गिरफ्तार हुए अमित जोगी के सभी पैंतरे फेल हो गए और आखिरकार उन्हें जेल जाना ही पड़ा । एक पुराने मामले में अमित ऐश्वर्य जोगी की गिरफ्तारी मंगलवार को नाटकीय घटनाक्रम के दौरान हुई। सोमवार को ही पूर्व भाजपा प्रत्याशी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा ने दल बल के साथ एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए अमित जोगी की गिरफ्तारी नहीं होने पर हंगामा मचाया था। ठीक अगले ही दिन मंगलवार सुबह मरवाही सदन से अमित ऐश्वर्या जोगी की गिरफ्तारी हो गई। गिरफ्तारी के वक्त अमित जोगी ने वकील जैसे कपड़े पहन रखे थे यानी वे जाहिर कर रहे थे कि वह अपना केस खुद लड़ेंगे।

कुछ दिन पहले सिविल लाइन थाने पहुंचकर एक वकील की तरह उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की मांग की भी थी। लगता है उनकी इस मांग को बिलासपुर पुलिस ने गंभीरता से ले लिया और कुछ ही दिनों में उनकी यह इच्छा भी पूरी कर दी। वैसे अमित जोगी के लिए यह पहली जेल यात्रा नहीं है इससे पहले भी जग्गी हत्याकांड में वह जेल की हवा खा चुके हैं । अजीत जोगी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें गौरेला थाना ले जाया गया। कोर्ट में अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज हो गई और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।