मस्तूरी

सराफा व्यवसायी से हुई 17 लाख के आभूषणों की लूट, मामले के चंद घंटों बाद ही दोनों आरोपी गिरफ्तार…. रेकी कर दिया था घटना को अंजाम…मस्तूरी पुलिस को मिली सफलता

उदय सिंह

मस्तूरी – साप्ताहिक बाज़ार में सराफा का व्यवसाय करने वाले व्यापारी से 17 दिसंबर को 17 लाख से अधिक के आभूषणों की लूट हुई थी, मामले में प्रार्थी व्यवसायी की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने दोनों लुटेरों को धर दबोचा है वही लुटे गए सोने चांदी के आभूषणों को बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टिकारी निवासी अमित सोनी पिता आनन्द मोहित सोनी ने मल्हार चौकी पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई की,

प्रार्थी

वह साप्ताहिक बाज़ार से व्यवसाय कर अपने साथी के साथ बाइक से घर लौट रहा था, वही उसके पास दो बैंग में 17 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण थे और बिक्री रकम भी रखे थे,

रास्ते मे भगवानपाली नहर के पास दो लोगों ने उन पर लाठी से हमला कर सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए थे। मामले में प्रार्थी ने लोगो की मदद से पुलिस को इस लूट की सूचना दी जिस पर मल्हार चौकी के जवान सद्दाम पाटले एवं शिवधन बंजारे को तत्काल पतासाजी के लिए रवाना किया गया, जहाँ उन्होंने एक आरोपी दीपक सिंह को ग्राम बिनैका के पास खेत मे आभूषणों से भरे बैग से साथ धर दबोचा, जिसके बाद दूसरे की तलाश की जा रही थी, साथी लुटरे की जानकारी लेकर जब उसके घर दबिश दी गई तो आरोपी  समीर सिंह को घर के पीछे खेत से पकड़ लिया गया और उससे आभूषणों से भरा बैग भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 341, 394, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वही लुटे गए 17 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषणों सहित घटना में प्रयुक्त आरोपियों की बाइक को बरामद किया गया है।

दोनों ही आरोपी पूर्व में हत्या और मारपीट के मामलों में संलिप्त रहे है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल शाह , चौकी प्रभारी मल्हार दिनेश तिवारी के नेतृत्व सउनि . हेमसागर पटेल , प्र.आर. अशोक नामदेव , आर . शिवधन बंजारे , सद्दाम पाटले , नमित सोनी , राजकुमार पाटले , कमलेश शर्मा , अफाक , दीपक साहू , प्रेम शंकर बंजारे , मुकेश राय , अजीत कांत , संतोष पाटले , बसंत मानिकपुरी , सुनील दिवाकर का सराहनीय भूमिका रही ।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित