छत्तीसगढ़बिल्हा

संभाग आयुक्त की अधिकारियों को दो टूक, लक्ष्यों को करें शत-प्रतिशत पूरा

बैठक में उपायुक्त राजस्व फरिहा आलम सिद्धिकी, उपायुक्त विकास अर्चना मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

संभागायुक्त टी.सी.महावर ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने जिला उद्योग एवं व्यापार केंन्द्र, पशु चिकित्सा सेवाएं, रेशम, समाज कल्याण, मछली पालन, लाइवलीहुड, खादी ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प, अंत्यावसायी, एवं श्रम विभाग की संभाग के जिलेवार कार्यो की समीक्षा की।
संभागायुक्त ने जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। इसीतरह अन्य विभागों की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो अपने जिला कलेक्टर से संपर्क कर निराकरण करा सकते हैं। समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र का सघन भ्रमण कर पेंशन योजना की जानकारी लें और समय पर उपब्धता सुनिश्चित करायें। कमिश्नर ने दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, श्रवण यंत्र एवं चश्मा आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। लाइवलीहुड की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने मुंगेली जिले में एनआरएलएम की शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए संबंधित विभाग की प्रशंसा की। संभागायुक्त ने कहा कि लक्ष्यपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारी एवं बैंक अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने शासन की प्राथमिकता वाले नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी विकास योजना के तहत गोठान के लिए जमीन चयन कर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कुछ जगहों पर माॅडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने रेशम विभाग के तहत् कोसा उत्पादन की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त राजस्व फरिहा आलम सिद्धिकी, उपायुक्त विकास अर्चना मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना, बिलासपुर घुमाने के बहाने महिला से दुष्कर्म, परिचित युवक ने बनाया शिकार, विरोध करने पर दी जान से मारन... बिलासपुर: शिक्षा विभाग में स्थानांतरण आदेश की अवहेलना का मामला... प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल? मस्तूरी: सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार...