
जुगनू तंबोली
रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय के अधिकृत एलुमनी एसोसिएशन (भूतपूर्व छात्र संगठन) की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आजीवन सदस्यों (कोर कमेटी) द्वारा सर्वसम्मती से शीतल जायसवाल को अध्यक्ष चुना गया, इसी क्रम में उपाध्यक्ष योगेंद्र तंबोली (जुगनू), सचिव रियाज अहमद खोखर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कश्यप, संयुक्त सचिव पुष्पकांत कश्यप, कार्यकारणी सदस्य अंकित जायसवाल एवं साजिद अली को चुना गया।
उक्त कमेटी का चयन सोसायटी पंजीयन नियमावली के तहत तीन वर्षों के लिए किया गया। इस बैठक में महाविद्यालय के विकास हेतु तथा अच्छा शैक्षणिक वातावरण का माहौल बनाने हेतु पूर्व छात्रों के सहयोग लेने की बात रखी गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को इस एसोसिएशन की सदस्यता दी जाएगी तथा उनके अनुभवों के आधार पर सभी के सहयोग से महाविद्यालय को विकसित करने हेतु प्रयत्न किया जाएगा। सदस्यता अभियान शुरू करने हेतु भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है जल्द ही सदस्यता फार्म जारी कर एलुमनी एसोसिएशन की सदस्यता कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
भूतपूर्व छात्र हो सकते है सदस्य:-
नियमावली के अनुसार कोई भी ऐसे छात्र छात्रा जो इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त किए हैं वो इस एसोसिएशन की सदस्यता ले सकते है।”किसी भी संस्था की अनमोल संपत्ति होती है एलुमनी” इस अवसर में संस्था के प्राचार्य डी डी कश्यप ने कहा कि किसी भी संस्था की अनमोल संपत्तियों में एलुमनी भी एक संपत्ति होती है जिसमें पूर्व छात्रों द्वारा अपने अनुभवों और कॉलेज के प्रति समर्पण भावना से महाविद्यालय के हितों और विकास के लिए प्रयास किया जाता है।
“सभी के सहयोग से महाविद्यालय के विकास हेतु प्रयास करेंगे” :- अध्यक्ष
इस बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष शीतल जायसवाल ने कहा कि सभी पूर्व छात्रों के सहयोग से महाविद्यालय के विकास हेतु प्रयास करेंगे। अंत में महाविद्यालय को ओर से नियुक्त प्रभारी अंकुल गुप्ता द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई प्रेषित कर आभार व्यक्त किया गया।