
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – बुधवार को कोरोना ने न्यायधानी में शतक लगा दी है, कोरोना ने इस शतक की पारी में जिले के एक नायब तहसीलदार को भी अपनी चपेट में लिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में नए दो कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है। जिसमे एक बिल्हा ब्लॉक का श्रमिक तो एक नायब तहसीलदार शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा ब्लॉक के 33 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हालहि में 24 मई को गुजरात से लौटी थी। जिसके बाद संदेह के आधार में महिला की आरटी पीसीआर सैंपल ली गई थी। इसी तरह जिले के 37 वर्षीय नायब तहसीलदार के भी कोरोना से संक्रमित होंने की पुष्टि हुई है, जो कि सरकण्डा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसे बेलतरा, सीपत क्षेत्र का प्रभार दिया गया था। जिनकी ड्यूटी हालहि में रेल्वे स्टेशन में लगी थी, शायद इसी दौरान ही 37 वर्षीय नायब तहसीलदार कोरोना संक्रमण हुआ होगा। गौरतलब है कि जिस नायब तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नही है।

फिलहाल रायपुर से आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिन्हें कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को जिले में आए नए मरीजो को मिलाकर न्यायधानी में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 100 तक पहुँच गई है। जिनमें से 41 मरीज ही स्वस्थ हुए है, जबकि अब भी जिले में 58 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज कोविड 19 हॉस्पिटल में चल रहा है।
राजपत्रित अधिकारी की ट्रैवल हिस्ट्री से जिले के आधे राजस्व कर्मचारी हो सकते है क्वारंटाइन!
जिले में डॉक्टर के बाद अब नायब तहसीलदार को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिससे जिले के प्रशासनिक गलियारों में हड़कम्प मचा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय नायब तहसीलदार की ड्यूटी पूर्व में रेल्वे स्टेशन में लगी थी। जहाँ उन्हें श्रमिको के स्टेशन में आने के बाद क्वारंटाइन सेंटर तक रवाना करने के कार्य की जिम्मेदारी सौपी गई थी। हालहि में उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उन्होंने अपना आरटी पीसीआर जांच सैम्पल 6 जून को बहतराई स्टेडियम स्थिति क्वारंटाइन सेंटर से दिया था। जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को पॉजिटिव आई है, बताया जा रहा है रेल्वे में ड्यूटी के बाद हालहि में उन्होंने बिलासपुर स्थित तहसील ऑफिस में शासकीय काम को लेकर आना जाना हुआ था। वही लक्षण दिखाई देने के बाद वह होम क्वारंटाइन में थे, अब उनके कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद पूरे प्रशासनिक अमले में भूचाल आ गया है, क्योकि संक्रमित नायब तहसीलदार इस बीच जिन जिन लोगो के संपर्क में आए होंगे वह भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ सकते है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग का अमला संक्रमित मरीजो के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की खोजबीन में जुट गई है, जिसके बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।