
आकाश दत्त मिश्रा
एक बार फिर रतनपुर में सड़क हादसे में किसी की जान चली गई । ऐसा कोई दिन नहीं जब यहां सड़क हादसा ना हो रहा हो। शुक्रवार सुबह रतनपुर क्षेत्र के छतौना निवासी 35 वर्षीय राम नारायणम मार्को लखराम जा रहे थे। राम नारायणम लखाराम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर थे। हर दिन की तरह रतनपुर के महामाया पारा स्थित अपने किराए के मकान से निकलकर अपनी बाइक पर सवार होकर वे लख राम जा रहे थे, लेकिन नहर पारा के पास सड़क पर उनकी बाइक स्लिप हो गई और सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में उनके सर पर सांघातिक चोट आई, जिसके चलते मौके पर ही उनकी जान चली गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना 112 सेवा को दी। जिसके बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।