
रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है, बड़ी घटनाओं के साथ अब चोरी और लूट की घटनाएं आम होती जा रही है, इसी बीच एक बड़ी ही चिंताजनक और हैरत में डालने वाली घटना सामने आई है, जिसमें अज्ञात चोरों ने जिला न्यायालय परिसर की पार्किंग से न्यायधीश की ही कार को चोरी कर ले गए है। मिली जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय की पार्किंग में न्यायधीश श्वेता श्रीवास्तव न्यायिक मजिट्रेट प्रथम श्रेणी जिला बिलासपुर के द्वारा 10:30 बजे अपनी कार क्रमांक CG 09 J 5130 को पार्क किया गया था और जब वह 2 बजे पुनः अपनी कार के पास पहुँची तो कार गायब थी। मामले में सिविल लाइन थाने में कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है।