
रमेश राजपूत

रायपुर– प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लगातार मिलने का सिलसिला जारी है, जिसमें शुक्रवार को कुल 70 नए मरीजों की पहचान रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बाद हुई है। जिनमें जांजगीर चाम्पा से सबसे अधिक 18, सरगुजा से 17, रायपुर से 9, बलौदाबाजार से 8, जशपुर से 6, मुंगेली से 4, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर से 2, दुर्ग, कोरिया और बलरामपुर से 1- 1 मरीज शामिल है। इनके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 2018 हो गई है तो वहीँ शुक्रवार को 103 मरीजों के डिस्चार्ज के साथ ही 1305 लोग स्वस्थ भी हो चुके है, वही अब एक्टिव मामले 703 ही है। वहीँ राजनांदगांव से पूर्व में बीमार मरीज की मौत के बाद अब उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रदेश में इस माहामारी कि चपेट से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।