रतनपुर

सुने मकान में चोरी करने घुसे 3 चोर…मकान मालिक की सूझबूझ से एक चोर गिरफ्तार, दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जुगनू तंबोली


रतनपुर – थाना क्षेत्र के गांधीनगर में रखने वाले हाईस्कूल व्याख्याता के घर बीती रात 3 चोर चोरी करने घुसे थे, लेकिन इसी बीच मकान मालिक मधुदेव व्रत कुमार सिंह अपने घर पहुँच गए, घर पहुँचे ही उन्हें अहसास हुआ कि दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है और भीतर कोई है, उन्होंने सूझबूझ से काम लेते हुए बाहर ही रुककर पड़ोसियों को सूचना दी,

फिर सभी ने चोरों को घेर लिया, इसी बीच 2 चोर छत के रास्ते कूदकर बाहर निकले और बाइक से भाग निकले वही एक चोर लोगो के हाथ लग गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश धुर्वे निवासी शेरपार परसवारा बालाघाट मध्यप्रदेश बताया जिसने अपने दो साथियों के साथ चोरी की नीयत से घर मे घुसने की बात कही, जिसके बाद प्रार्थी ने डायल 112 को सूचना दी।

मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में ले लिया और एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि चोरों ने घर में सभी आलमारी और पेटी को तोड़ डाला जिनके हाथ केवल 300 ग्राम चांदी ही लगी, लेकिन सामानों को नुकसान पहुंचा है, वही प्रार्थी के बहन की आलमारी से क्या चोरी हुआ है,

इसकी जानकारी उनके बाहर होने की वजह से नही लग पाई है, जिनके वापस लौटने पर आलमारी के सामानों की जांच की जाएगी।

बहरहाल मकान मालिक की सूझबूझ से एक चोर पुलिस के हाथ लग गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही कई और चोरियों का खुलासा पुलिस कर सकती है।

error: Content is protected !!