
जुगनू तंबोली

रतनपुर – दीदी के घर मिलने ग्राम सीस जा रहे ग्राम छतौना बिल्हा निवासी दो युवकों को बेलतरा नेवसा के पास सामने से आ रही पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया है। पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दिनेश कैवर्त पिता मंगलू राम 35 वर्ष और मनोज कैवर्त पिता बलदाऊ 36 वर्ष निवासी छतौना गंभीर रूप से घायल हो गए है।

घायल युवकों को डायल 112 की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को देखते हुए सिम्स रिफर कर दिया गया है। वही घटना के बाद से ही अज्ञात पिकअप वाहन चालक, वाहन सहित फरार है। मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है जो उनके परिजनों से संपर्क कर रही है।