
जुगनू तंबोली
कोटा-बेलगहना थाना अंतर्गत कटरा निवासी सुप्रिया कवर पिता फूल सिंह उम्र 6 वर्ष की साँप काटने से मौत हो गई। बीती रात करीब 12 बजे के करीब परिवार के साथ सभी खाना खाकर कमरे में सो रहे थे उसी समय मृतिका के भाई के पेट मे दर्द होने लगा जिसे परिवार के सदस्यों के द्वारा हॉस्पिटल लेकर चले गए,, मृतिका कमरे में अकेले सो रही थी। परिजन जब रात में हॉस्पिटल से वापस आये तो कमरे में सो रही 6 वर्षिय सुप्रिया को घोड़ा करैत नामक साँप ने काट लिया था,
परिजनों के द्वारा रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने 6 वर्षिय बालिका को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।