
उदय सिंह

मस्तूरी – कोरोना काल में मस्तूरी पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। थाना प्रभारी फैज़ुल शाह के तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई। दरसअल वेद परसदा के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ सुरेंद्र बंजारे जो कि सोमवार को गोल्ड लोन लेने जांजगीर गया हुआ था। जहाँ से उसे लौटने में देरी हो गई। इस बीच वह जयरामनगर चौक पहुँचे थे कि उनके साथ सड़क दुर्घटना हो गई।

जिससे वह अचेत हो गए। जिसकी सूचना किसी राहगीर ने मस्तूरी थाना प्रभारी को दी। जिसके बाद तुंरत टीआई फैज़ुल शाह ने पैट्रोलिंग टीम को मौके के लिए रवाना किया। जब मौके पर पुलिस पहुँची तो सुंदर बंजारे बीच सड़क में बेहोश पड़ा था। जिसे 112 के द्वारा हॉस्पिटल पहुँचाया गया। वही उसके सारे समान को जब्त कर थाने लाया गया। जब मंगलवार को सुंदर होश में आया तो वह काफी घबरा गया था। क्योकि वह अचानक अपने को हॉस्पिटल में पाकर भौचक्का रह गया था। इस दौरान उसने मस्तूरी पुलिस को बताया कि वह मस्तूरी में ही एक किराए के घर मे रहता है। जो सोमवार को मस्तूरी में ही किसी जमीन के रजिस्ट्री के लिए पैसे लेने जांजगीर गया था। जहाँ से वह एक लाख 60 हजार नगद और कुछ गोल्ड सहित एटीएम लेकर घर लौट रहा था। कि इसी बीच उसका एक्सीडेंट हो गया था। युवक के कथन के बाद जब थाना प्रभारी ने उसे उसके सारे पैसे और जेवर सुरक्षित होने की जानकारी दी तो सुरेंद्र बंजारे की जान में जान आई। युवक और उसके परिजनों ने मस्तूरी पुलिस को ह्रदय से धन्यवाद किया। वही ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की पुलिसिंग को मिशाल कायम करने वाले थाना प्रभारी फैज़ुल शाह के कुशल नेतृत्व की खुले कंठो से प्रशंसा की।