
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में इनदिनों चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में बड़ी बड़ी चोरियों को छोड़ स्थानीय पुलिस एसपी को पुचकारने छोटे मोटे चोरी का खुलासा कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सरकंडा पुलिस ने टैंकर चोरी का खुलासा किया है। जहाँ चोरों और चोरी के टैंकर को खरीदने वाले को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा है। उक्त मामले में मिली जानकारी के अनुसार 26/10/2020 को अंशुल जैन ने पानी टेंकर कुटीपारा मोपका तिरंगा चौक में खडी कर दिया था। कि उक्त पानी टेंकर को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसकी शिकायत सरकंडा पुलिस से की थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त पानी टेंकर को 08-10 दिन पूर्व हीरा नामदेव निवासी भाठापारा नामक व्यक्ति ने किसी व्यक्ति से खरीदा है। जिसकी पतासाजी करने पुलिस की टीम रवाना हुई। जहा हीरा नामदेव से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त पानी टेंकर को आरोपी फागूराम केंवट निवासी लगरा से 28,000 रू में खरीदना बताया साथ ही टेंकर को आरोपी सर्फराज के पास 52,000 रू में बिक्री करना बताया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से उक्त टेंकर को जप्त किया। वही पुलिस को आरोपी फागूराम केंवट से खरीदी रकम 10,000 रू और आरोपी सर्फराज से खरीदी रकम 30000 रू जप्त किया गया है। बहरहाल मामले में सरकंडा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।