कबीरधाम

ब्रेकिंग :- कवर्धा 71 लाख की लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता, प्रार्थी मुंशी ने ही रची थी साज़िश, 6 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

कवर्धा – राईस मिल करोबारी के पैसे लूट के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं वफादार मुंशी ही निकला, लुट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने लूट के रकम 68 लाख 50 हजार रुपए को बरामद कर लिए है। लूट की पूरी साजिश कारोबारी के मुंसी ने ही रची थी। बता दें कि जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनियोजित तरीके से दो आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में राईस मिल कारोबारी के 71 लाख को योजना के अनुसार आरोपी लुट कर ले गये, यह पूरी घटना घटने के बाद मुंसी ने अपने कारोबारी दिलीप अग्रवाल को फ़ोन पर सुचना दी। जिसकी शिकायत कारोबारी ने थाना में दर्ज कराई, मामले के बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों से पूछताछ की तो दोनों ने अलग अलग बयान दिया था।

बयान में एक कर्मचारी ने बताया की आरोपी ने उनके उपर कट्टा तानी, दुसरे ने बयान दिया की उनके उपर मिर्च का पावडर डाल कर पैसा छिना गया। दोनों के बयान पर पुलिस को शुरुआत से शक था, इस मामले के बाद जिला पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज कर दी और मुखबिरी से मिली सुचना के आधार पर एक के बाद एक सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कवर्धा पुलिस ने इस मामले में बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने में मुन्ना अग्रवाल के वर्कर मनोज कश्यप ने सस्पेंड आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी के साथ मिलकर इस षड्यंत्र को रचा था। इस मामले में षड्यंत्रकारी दिलीप चंद्रवंशी और मनोज कश्यप समेत दीपचंद चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी और पिंकी चंद्रवंशी को गिरफ़्तार किया है। जबकि पिंकी चंद्रवंशी का पति नारायण चंद्रवंशी फरार है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार