छत्तीसगढ़

फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनाने झांसा देकर 78 हजार रुपए की ठगी….ग्राहक बनाकर पैसे कराए जमा और बना गए शिकार

जुगनू तंबोली

रतनपुर – चिटफंड कंपनियों की बाढ़ आने और लोगों के करोड़ो रूपये डूब जाने के बाद भी लोग ऐसे कंपनियों के झांसे में आसानी से आ जाते है, जो स्थानीय लोगों को अपना एजेंट बनाकर पैसे जमा कराते है और रकम लेकर गायब हो जाते है। ऐसे ही एक फ्राड का शिकार रतनपुर भेड़िमुड़ा निवासी दीनसा डेयरी फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सेल्समेन शुभम पाण्डेय हुआ है, जिसे फोन के माध्यम जन लक्ष्मी फायनेंस कंपनी F9 पटेल नगर इंडस्ट्रीयल एरिया नियर लक्ष्मण चौक देहरादून से एजेंट बनने का कॉल आया और डॉक्यूमेंट मांग कर एजेंट नियुक्त कर दिया गया, जहाँ से पल्लवी नामक लड़की के कहने पर शुभम ने ग्राहकों से फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर पैसे जमा कराए और बताए गए बैंक एकाउंट में जमा करा दिए गए,

जहाँ से शुभम को झांसा दिया गया कि जल्द ही वहाँ ब्रांच ऑफिस खोला जाएगा जहाँ उसे पक्की नौकरी मिल जायेगी, लिहाज़ा शुभम मेहनत से ग्राहक बनाने लगा, इसी दौरान और ग्राहक बनाकर पैसे जमा करने दबाव बनाया गया, तभी पैसे फायनांस होने की बात कही गई, तब शुभम को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए, दिए गए पैसों की जानकारी और डिजिटल लेनदेन के सबूत पेश कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस ठगी के मामले में अज्ञात ठगों ने शुभम से 78300 रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने जन लक्ष्मी फायनेंस कंपनी F9 पटेल नगर इंडस्ट्रीयल एरिया नियर लक्ष्मण चौक देहरादून के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज