
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर– सिम्स प्रबंधन द्वारा मरीजों की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए, आगामी 2 अगस्त को सिम्स ओपीडी को बाह्य रोगियों के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक खुला रखने के निर्देश जारी किए गए है, ताकि ऐसे मरीजों को परामर्श और उपचार की सुविधा मिल सके जो इस दौरान सिम्स पहुँचने वाले है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा 1 से 3 अगस्त तक शासकीय अवकाश घोषित किया गया है, लगातार 3 दिनों तक अवकाश रहने से जिले के मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता, लिहाज़ा कार्यालय संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर द्वारा एक आदेश जारी करते हुए, रविवार 2 अगस्त को 2 घंटे के लिए ओपीडी खोले रखने के निर्देश दिए गए है।
