सीपत

एनटीपीसी सीपत में GEM 2025 कार्यशाला का आयोजन…कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किया शुभारंभ,

उदय सिंह

बिलासपुर – एनटीपीसी सीपत ने अपनी प्रमुख सीएसआर पहल, गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM) का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य आस-पास के आठ गांवों की 45 बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, जीवन कौशल प्रशिक्षण और मेंटरशिप के माध्यम से सशक्त बनाना है। इस कार्यशाला का उद्घाटन संजय अग्रवाल, आईएएस, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बिलासपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजय कृष्ण पाण्डेय , कार्यकारी निदेशक, सभी महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षगण,

संगवारी महिला समिति की वरिष्ठ सदस्याएं, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सदस्य तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वर्तमान एवं पूर्व GEM प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत उत्साही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहा गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “एनटीपीसी इन बालिकाओं को बड़े सपने देखने का अवसर प्रदान कर रहा है। GEM जैसे कार्यक्रम मानव संसाधन निर्माण और देश की क्षमता को उजागर करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।” उन्होंने GEM प्रतिभागियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और एनटीपीसी सीपत द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने शिक्षा, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में और अधिक पहल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

अपने संबोधन में विजय कृष्ण पांडे ने कहा, “एक बालिका को शिक्षित करना पीढ़ियों को सशक्त बनाना है। GEM केवल व्यक्तियों को ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज को मजबूत कर रहा है।” इस एक महीने की आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा, योग, स्वच्छता, व्यक्तित्व विकास, सामान्य ज्ञान, कला और प्रदर्शन कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गर्ल एम्पावरमेंट मिशन 2025 एनटीपीसी सीपत की समावेशी और दीर्घकालिक सामाजिक परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...