
जुगनू तंबोली
कोटा – थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी के ग्राम सक्तीबहरा में तुलसीराम कांशीपुरी एवं उसके पड़ोसी संजू गुप्ता के बीच बेजा कब्जा की भूमि पर बने मकान की बात को लेकर विवाद चल रहा था, इसी विवाद के चलते 25.12.2022 की रात आरोपीयो तुलसीराम कांशीपुरी, प्रेमाबाई, कु. रेशमा कांशीपुरी एवं एक अन्य अपचारी बालक ने संजू गुप्ता की हत्या करने की नियत से एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर लाठी एवं टंगिया से हमला कर संघातिक चोट पहुचाये थे,
बीच बचाव करने आयी संजू की पत्नी सुशीला एवं उसकी बेटी पूजा गुप्ता को भी मारपीट कर चोट पहुचाये थे। आहत के सिर में आयी गंभीर चोट की वजह से आहत के परिजनों द्वारा आहत का उपचारार्थ अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
उक्त मामले में बेलगहना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 27.12.2022 को आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त डंडा एवं टंगिया जप्त कर तुलसीराम काशीपुरी पिता स्व. बुधराम काशीपुरी उम्र 57 वर्ष, प्रेमा बाई काशीपुरी पति तुलसीराम कांशीपुरी उम्र 45 वर्ष, कु. रेशमा कांशीपुरी पिता तुलसीराम कांशीपुरी उम्र 22 वर्ष, एवं 01 अपचारी बालक सभी निवासी सक्तीबहरा से गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।