
रमेश राजपूत
बिलासपुर- रविवार को कुदुदंड वार्ड 16 निवासी राजेन्द्र परिहार के एक मंजिला मकान की छत अचानक ढह गई, दुर्घटना के पीछे मकान के जर्जर होने को वजह बताई जा रही है, जिसकी चपेट में घर मे मौजूद उनकी बहू सुलोचनी बाईं आई है। महिला को सिर में गंभीर चोटें लगी है,
जिसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने इस दौरान यह भी जानकारी दी है कि उनके द्वारा जर्जर मकान की हालत को देखते हुए पिछले 1 साल से निगम में नक्शा पास कराने आवेदन दिया गया है, लेकिन कई बार चक्कर लगाने के बावजूद अब तक नक्शा पास की प्रक्रिया पूरी नही की गई है।
इसी दौरान यह हादसा हो गया है। फ़िलहाल घर मे किसी और सदस्य के नही होने से बड़ा हादसा टल गया, वरना किसी जनहानि की आशंका से इंकार नही किया जा सकता।