बिलासपुर

चोरी की बाइक और मोबाइल बेचने निकला शातिर चोर गिरफ्तार… कब्जे से 3 बाईक और 6 मोबाईल किया गया जप्त

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी को क्षेत्र मे अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया था । इसी क्रम मे सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे मुखबीर लगाये गए थे, जिनसे जानकारी मिली कि एक युवक तिफरा मेन मार्केट एरिया में चोरी की बाईक एवं मोबाईल पास मे रखकर बेचने के प्रयास मे ग्राहक ढूंढ रहा है सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना सिरगिट्टी से पुलिस टीम मौके पर रवाना किया गया।

जहाँ आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने अपराध कबूल करते हुये अलग – अलग समय पर अलग – अलग स्थानों से मोटर सायकल एवं मोबाईल चोरी करना बताया । आरोपी करण चंद्राकर पिता रूपेश चंद्राकर उम्र 18 साल निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पास , गुडी चौक तिफरा के घर जाकर गली से तीन नग मोटर सायकल 01 एक काले रंग की होण्डा साईन मो.सा. क . CG 105 9347 , चेचिस नंबर ME4JC36KCE7410284 इंजन नंबर JC36E 73341553 है , 02 एक काले रंग की होण्डा साईन मो.सा. चेचिस नंबर ME4JC36KGD7264909 इंजन नंबर JC36E – 77786890 है , 03 एक लाल काले रंग की पेशन प्रो . मो.सा. क . CG 10 EG 8183 , चेचिसनंबर MBLHATOER9JK05762 .

इंजन नंबर HA10EU9LC05347 है तथा घर अंदर कमरे से 06 नग मोबाईल 01. एक नीले रंग का वीवो कंपनी का स्कीन टच मोबाईल , 02 एक नीले रंग का रेडमी कंपनी का स्कीन टच मोबाईल , 03 एक नीले रंग का समसंग कंपनी का स्कीन टच मोबाईल , 04 एक हलके नीले रंग का रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल , 05 एक गोल्डन रंग का वीवो कंपनी का स्कीन टच मोबाईल , ( उक्त 05 मोबाईल लाक होने से आईएमईआई नंबर नहीं निकाला जा सका है । ) 06 एक नीले रंग का कीपेड मोबाईल जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह , सउनि अशोक चौरसिया , अफाफ खान , मिथलेश सोनी , धनराज कुम्भकर की अहम भूमिका रही ।

error: Content is protected !!
Letest
तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज