
रमेश राजपूत
रतनपुर – थाना क्षेत्र में 2 आदतन अपराधियों को एक बार फिर पुलिस ने घर घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और हंगामा मचाने की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग़ौरतलब है सोनारपारा रतनपुर निवासी यश सोनी के घर मोहल्ले के आलोक देवांगन और रोशन निर्मलकर दरवाजे को ईट से मार रहे थे जिसे प्रार्थी के पिता के द्वारा मना करने पर दोनो बदमाशो द्वारा अश्लील गालिया देते हुये घर अंदर घूस गये और झगडा करने लगे दोनो बदमाश शराब के नशे मे थे प्रार्थी यश के द्वारा गाली गलौच करने से मना करने तथा घर से बाहर निकलने की बात कहने पर बदमाश आलोक देवागन के द्वारा अपना बेल्ट निकालकर यश को मारपीट करना शूरू कर दिए तथा साथी रोशन निर्मलकर के द्वारा घर में उत्पात मचाते हुये टीव्ही को तोडफोड कर दिया मोहल्ले वाले आकर बीच बचाव किये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी के द्वारा त्वरित थाना पेट्रोंलिग को दोनो बदमाश की पतासाजी हेतु मौके पर रवाना किया। जिनके द्वारा दोनों आरोपियों आलोक देवागन पिता कृष्णा देवागन उम्र 19 साल और रोशन निर्मलकर पिता रामेश्वर निर्मलकर उम्र 18 साल निवासी सोनापारा रतनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।