
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ध्रुर्वाकारी मेन रोड में संचालित ऑटो पार्ट्स की दुकान में बीते 2 और 3 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया है मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विक्रम भारद्वाज ने शिकायत में बताया कि जब वह सुबह दुकान खोंलने पहुँचा तो देखा कि
दुकान के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था व दुसरे तरफ का कुंडी टूटा हुआ था दुकान खुला था अंदर जाकर देखा तो पुरा सामान बिखरा हुआ था और चेक करने पर 05मोटर सायकल टायर,15 नग सीट कवर,ब्रेक शु, सीट कवर लगाने का मशीन ,इंडीकेटर 12 नग,चैन स्पाकिट 05 नग,स्प्रे पेन्ट 05 नग,वाईजर 05 नग,
मडगार्ड 05नग,हेण्डील मुठीया 05 दर्जन, मोटर सायकल ट्युब,केस्टाल आयल 05,सर्वो आयल 05,फोर्टी आयल 06 नग ,ईल्फ गोल्ड 06 नग एवं पाना पेंचिस किमती करीब 20,000 रूपये का सामान गायब था। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।