
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है जो मामूली बातों पर हत्या जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है, शहर के सरकंडा क्षेत्र में हुई जघन्य हत्याकांड के बाद लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है, वही अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के एक ढाबा संचालक को बेरहमी से पीट रहे है, जहाँ रहने को तो कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नही की। मिली जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतराई में मुख्यमार्ग पर प्रार्थी सत्य प्रकाश शुक्ला बॉबी ढाबे का संचालन करता है,
जहाँ गुरुवार की रात 10:15 बजे कुछ लड़के ढाबे में पहुँचे जो वहां बेवजह गाली गलौच करने लगे, जिन्हें ढाबा संचालक सत्य प्रकाश शुक्ला ने रोका तो सभी युवक मिलकर उसे मारने लगे, प्रार्थी ने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि आरोपी युवक किसी राजा खान कबाड़ी के यहाँ काम करते है, जिनके साथ अन्य लड़के थे, जिन्होंने हाथ मुक्के, कुर्सी और हाथ मे पहने कड़े से प्रार्थी की पिटाई की है, जिसके उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई है। मामले कोनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।