बिलासपुर

आवास का पैसा दिलाने का झांसा देकर मजदूर महिला से ठगी…अज्ञात आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के पास एक मजदूर महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रार्थी जानकी भट्ट, निवासी ग्राम पंधी, थाना सीपत, जिला बिलासपुर ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण में धारा 3(5)-BNS एवं 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।प्रार्थिया के अनुसार वह रोजी-मजदूरी का कार्य करती है। दिनांक 24 दिसंबर 2025 को वह अपनी ननद सुशीला के यहां कवर्धा से बस द्वारा बिलासपुर आई थी। दोपहर करीब 3 बजे महाराणा प्रताप चौक के पास बस से उतरकर सीपत जाने वाली सड़क पर खड़ी थी। इसी दौरान एक उम्रदराज व्यक्ति उसके पास आया और खुद को देवरी गांव का सचिव बताते हुए इंदिरा आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये दिलाने का झांसा दिया। उसने कहा कि तहसील के पास बैंक से पैसा मिलेगा। महिला उसकी बातों में आ गई और उसके मोटरसाइकिल में बैठ गई। मोटरसाइकिल में उसके साथ एक और युवक भी मौजूद था। दोनों उसे तहसील की ओर ले गए और किसी मैडम से फोन पर बात करने का नाटक किया। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि पैसा अगले दिन सुबह 10-11 बजे उसके घर आकर दे दिया जाएगा, लेकिन अभी कुछ अमानत रखनी पड़ेगी। इस पर उन्होंने महिला से सोने के गहने मांगे। आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया ने अपने गले में पहनी सोने की पांच फर वाली माला, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई गई है, उन्हें सौंप दी। इसके बाद दोनों आरोपी उसे नेहरू चौक के पास छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन तय समय तक आरोपी के न आने पर महिला को ठगी का अहसास हुआ। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,