
रमेश राजपूत

बिलासपुर– न्यायधानी में शनिवार को फिर एक दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है, जिसमें एक महिला और एक बच्चे की नृशंस हत्या की गई है। सकरी थाना क्षेत्र में घटित इस वारदात में पति के घर वापस लौटने पर घटना की जानकारी हुई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम जोन क्रमांक 1 में संविदा के पद पर कार्यरत रामेश्वर कौशिक उम्र 38 वर्ष रोजाना की तरह काम पर चला गया था, घर पर उसकी पत्नी सरिता कौशिक उम्र 35 वर्ष और बेटा अरमान कौशिक 11 वर्ष थे। जब वह शाम को घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ मिला, लेकिन आवाज देने पर भीतर से उसकी पत्नी ने जवाब नही दिया, तब वह भीतर गया तो बेड पर पत्नी की लाश और फर्स पर बेटे की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी, उसे कुछ समझ नही आया उसने इसकी सूचना पुलिस को थी, जिस पर सकरी पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है। घटना स्थल से महिला का मोबाइल गायब है, वही हथियार भी नही मिला है। इस दोहरे हत्याकांड के पीछे क्या वजह है और कौन हत्यारा है यह पुलिस जांच में सामने आएगा, फ़िलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर विवेचना में जुट गई है। मूलतः काठाकोनी में रहने वाला परिवार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराए पर रह रहा था, लेकिन इस घटना से पूरा परिवार ही खत्म हो गया।