
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – चोरी के वाहनों को कबाड़ में तब्दील कर बेचने वाले चार आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 18 लाख 36 हजार रुपए कीमती कबाड़ जप्त किया गया है। अवैध कबाड़ को लेकर की गई इस कार्यवाही से कबाड़ियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यदुनंदन नगर इंडस्ट्रीयल एरिया श्री महामाया दाल मिल के सामने कबाड़ी दुकान में कुछ व्यक्ति चोरी की गाडियां को कटींग कर रहे है।

जिसपर सिरगिट्टी पुलिस ने तत्काल मौके पर टीम गठित कर दबिश दी जहाँ कबाड़ी दुकान के अंदर चार व्यक्ति कार, माजदा, रोड रोलर, रोड बनाने की मशीन व अन्य सामग्री का गैस कटर से कटींग कर रहे थे।

जिनमें खपरगंज निवासी मोहम्मद शाहिद, कैलाश विहार निवासी मजहर खान,चिंगराजपारा निवासी मोहन विश्वकर्मा और जरहाभाठा निवासी पवन महिलांगे मौजूद थे। जिनके कब्जे से रोलर मशीन, टाटा विष्टा कार, ट्रक इंजन, डामर बिछाने की मशीन, 15 नग सिलेण्डर एवं 03 नग गैस कटिंग मशीन,लोहे का कटा हुआ सामान जुमला वजनी 11 टन 05 क्विंटल, एक कार के साथ कबाड़ सामान जुमला करीबन 18,36000 रू. सम्पत्ति की जप्ती किया गया है। वही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।