बिलासपुर

होम लोन के नाम पर रेलवे के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ 4 लाख रुपए की ठगी…झांसे में लेकर करते रहे वसूली

रमेश राजपूत

बिलासपुर – साइबर क्राइम के प्रति लोगों को लाख समझाईश और चेतावनी देने के बावजूद आसानी से धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आ रही है, जिसके शिकार बन कर लोग अपना पैसा लुटा रहे है। इस बार शातिर ठगों ने बिलासपुर रेलवे जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को अपना शिकार बनाया है, जिसमें उन्होंने होम लोन देने के नाम पर 432535 रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रेवले के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर ऑफिस में पदस्थ सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जसवेंदर कुमार को अपने पैतृक गांव में घर बनाने होम लोन की आवश्यकता थी, इसी बीच मुद्रा लोन और बजाज फाइनेंस की ओर से होम लोन दिलाने का कॉल आया, जिनके झांसे में आकर प्रार्थी ने कई किस्तों में विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए रकम ट्रांसफर कराने लगे।

कुल 18 लाख रुपए लोन के एवज में प्रार्थी ने 4 लाख 32535 रुपए बताए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए, जब इसके बाद भी सिवाए आश्वासन और फोन बंद मिलने पर अपने साथ हुए ठगी का अहसास सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को हुआ जिसने थाने पहुँचकर अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत तोरवा थाने में की है। गौरतलब है कि फोन के माध्यम धोखाधड़ी की सैकड़ो घटनाएं सामने आ चुकी है और लगातार सामने आते ही जा रहे है बावजूद इसके लोग इसे गंभीरता से क्यो नही ले रहे जो बड़ी ही आसानी से झांसे में आकर अपने पैसे लूटा रहे है, फोन पर केवल बात कर कोई आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहता है और आप झांसे में आकर बिना वेरिफिकेशन के पैसे ट्रांसफर कर रहे है तो यह साफ तौर पर लापरवाही है, जिसका खामियाजा तो आपको भुगतना ही पड़ेगा। ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहकर ही आप सुरक्षित है, जिन्हें कोई भी जानकारी न दे न ही विश्वास करें।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे,