
रमेश राजपूत

बिलासपुर – उसलापुर में गोकने नाला में एक 10 वर्षीय लड़की की लाश तैरती मिली है। लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह 6:00 बजे के आसपास लोगों ने गोकने नाला में लाश को देखा, जिसके बाद आस पास के लोगो ने इसकी पुलिस को दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में तफ्तीश शुरू कर दी है। हालात देखकर लोगों को हत्या की आशंका हो रही है, वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस बारे में कुछ कह सकेंगे।

लड़की के माता-पिता सब्जी विक्रेता है और उसलापुर में किराए का मकान ले कर रहा करते है। उनका कहना है कि घर से कल सुबह उनकी बेटी निकली थी, माता पिता को आशंका है कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।