
हरिशंकर पांडेय
मल्हार – संत रामपाल महाराज के शिष्यों ने रविवार को नगर के मंगल भवन में भव्य सत्संग का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो अनुयायी शामिल हुए। इस दौरान श्रीमद भागवत गीता ग्रंथ के विभिन्न अध्यायों में वर्णित ज्ञान, तप, साधना, तत्वज्ञान, व संत रामपाल के उद्देश्यों को शिष्यों ने लोगो के सामने रखा। सत्संग के साथ-साथ इस आयोजन के दौरान ग्राम बीजा तखतपुर के भुनेश्वर साहू पिता संतोष साहू के संग नवागांव मुंगेली की निशा साहू पिता राजकुमार साहू से बिना दहेज के रमैणी विवाह संत रामपाल महाराज के सानिध्य में संपन्न कराया गया। संत रामपाल महाराज और उनके शिष्य दहेज मुक्त भारत का बीड़ा उठाया हुआ है। संत श्री का उद्देश्य है कि विश्व को सद्भक्ति देकर मोक्ष प्रदान कराना है, भारत से दहेज रूपी रावण को जड़ से उखाड़ फेंकना है इसके अलावा नशा मुक्त भारत बनाना, मांसाहार मुक्त भारत बनाना, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना, मानव समाज से पाखंडवाद को खत्म करना, मानव समाज से भ्रूण हत्या को समाप्त करना,जाति-पाती ऊंच-नीच का भेदभाव को मिटाना एवं नैतिक आध्यात्मिक जागृति लाना ,समाज मे फैले सभी प्रकार के नशा को दूर करना,समाज में शांति भाई चारा स्थापित करना, सामाजिक बुराई को समाप्त करके स्वच्छ समाज निर्माण करना। उनके अनुयाई इस प्रकार की आध्यात्मिक सत्संग करके समाज को नया संदेश दे रहे है। संत रामपाल महाराज के इस ऐतिहासिक आध्यात्मिक कार्यक्रम में जगतदास महंत, तुलसी साहू, दशरथ केवट, दुर्गा वस्त्रकार, रविशंकर दिव्यदर्शी, चंद्रशेखर साहू, संजय निषाद, अजय बंजारे,भरतलाल धीवर, शंकर भारद्वाज,सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सत्संग सुनने के लिए उपस्थित रहे।