
उदय सिंह
पचपेड़ी – जिले में लॉक डाउन के कारण अधिकांश शराब दुकान बंद है। जिसको लेकर एकबार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है। जिसपर अंकुश लगाने स्थानीय पुलिस भी सतत प्रयास कर रही है। इसी बीच बुधवार को पचपेड़ी थाने में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सोनसरी में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है।
जिन्हें रोकने तत्काल पचपेड़ी थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की कार्यवाही की गई, इस दौरान ग्राम सोनसरी तिराहा के पास जोधरा निवासी सनी यादव संदिग्ध हालात में मिला। जहाँ उसके बाइक सीजी 11 सीके 8483 में दो झिल्ली में 12 लीटर महुआ शराब मिला था। जिन्हें जब्त कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई।
जहाँ आरोपी ने पूछताछ में शराब का अवैध परिवहन करना कबुल किया है। जिसपर पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।