
रमेश राजपूत

कवर्धा – जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हि पंडरिया में उस वक्त सनसनी फैल गई गई जब आपसी रंजिश और शराब के नशे के चलते गांव में ही रहने वाले देवलाल यादव ने मनोज साहू को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले केपांडातराई क्षेत्र के गाँव कुम्हि में दो लोगों के बीच शराब पीने के बाद आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, आपको बता दें कुम्हि निवासी मनोज साहू और देवलाल यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद देवलाल यादव ने मनोज साहू को धारदार हसिया से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाँच में जुट गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।