बिलासपुर

कोरोना संक्रमित द्वारा डॉक्टर से दुर्व्यवहार, थाने में दर्ज की गई शिकायत… लगातार सामने आ रहे है हैरान करने वाले मामले

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कोरोना से इस जंग में डॅाक्टर फ्रंटलाइन में खड़े होकर युद्ध कर रहे हैं। बावजूद इसके डाॅक्टर के प्रति अभद्र व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहाँ होंम असोलेशन में रहने वाले एक संक्रमित मरीज ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर के साथ अभद्रता व्यवहार किया है। जिसके खिलाफ़ कार्यवाही करने की अनुशंसा को लेकर सरकंडा थाना प्रभारी को पत्र भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार साई मंदिर के पास सीपत चौक सरकण्डा में रहने वाले विजय यादव की रिपोर्ट 26 सितंबर को पॉजिटिव पाई थी। जिसे नियमित 10 दिनों के चिकित्सा देखभाल और 7 दिनों के स्वतः होंम असोलेशन में रहने निर्देशित किया गया था। लेकिन शुक्रवार को विजय यादव के पड़ोसी से शिकायत मिली कि कोविड पॉजिटिव मरीज के घर मे कई लोगो का आना जाना है। जिसपर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार रात को ही होंम असोलेशन के नियमों का पालन करने आवश्यक निर्देश देते हुए समझाइश दी थी। लेकिन आरोपी विजय यादव द्वारा अपनी गलती को स्वीकार करना तो दूर उन्होंने रविवार को ड्यूटी पर तैनात डॉ ए एल गुप्ता को फोन कर अभद्रता पूर्वकर व्यवहार किया।

यही नही उनके द्वारा फ्रंटलाइन में काम करने वाले डॉक्टरो के साथ गाली गलौच भी किया गया। इसके बावजूद डॉक्टर गुप्ता उन्हें होंम असोलेशन में रहने और शासन के नियमों का पालन करने ही समझाइश देते रहे। जब बात ज्यादा ही बढ़ी तो मामले की शिकायत डॉक्टर गुप्ता ने अपने नोडल अधिकारी से की। जिसके बाद उन्होंने जिले के होंम असोलेशन के नोडल अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव ने मामले की लिखित शिकायत सरकंडा थाने में की है। हालाकि की सरकंडा पुलिस ने मामले में फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वैसे डाॅक्टर के साथ इस तरह के व्यवहार की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश सहित न्यायधानी के अलग अलग जगहो में कोरोना प्रबंध के कार्य मे लगे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरे सामने आई है। जिसपर अब भी शासन प्रशासन के द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जरूरत समझी जा रही है। ताकि कोरोना वारियर्स को मानसिक आघात ना पहुँच सके और उनका मनोबल अपने दायित्वों के प्रति हमेशा समर्पित रह सके।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार