बिलासपुर

घरों में पहुँच रहा स्वास्थ्य सर्वेक्षण का अमला, कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने की जा रही कोशिश…अब तक 70000 से अधिक लोगों की हुई जांच

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए जिले में सामुदायिक सर्वे अभियान शुरू हो चुका है। सर्वे के दौरान संदिग्ध मामला सामने आने पर मरीज को रेफर पर्ची जारी कर कोरोना जांच की व्यवस्था की जा रही है। अब जिले में बड़ी संख्या में संदेहियों की पहचान हो रही है। सर्वे के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 42455 घरों में दस्तक दी है। जिनमे से 366 संदेहियों की पहचान मेडिकल स्टाफ ने कि है। उनमें सर्दी,खासी, बुखार सहित कोरोना के लक्षण पाएं गए है। जिसमें 50 लोगो में उच्च जोखिम वाले संदेही मिले है। वहीं 90 लोगो का एंटीजन से कोरोना टेस्ट किया गया इसमें 12 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई वहीं 78 लोग निगेटिव पाए गए। वहीं 18 लोगो की जांच आरटीपीसीआर से की गई। जिसमें 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटीव आई तो वहीं 16 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनो जांच से 14 लोग संक्रमित पाए गए है। पॉजिटीव आने वाले लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं संदेहियों को होम क्वारंटाइन करने के साथ ही दवा देने के साथ डॉक्टरों की पारामर्श दिलाई गई। गौरतलब हो कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे कराया जा रहा है। यह अभियान 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की मितानीन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जाएगी। कोविड 19 सघन सामुदायिक सर्वे अभियान में क्षेत्र की मितानीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका स्वास्थ्य अमला और नगरीय निकाय के मैदानी अमला द्वारा जिले के समस्त परिवारों का घर घर जाकर कोरोना सघन जांच निरंतर जारी रहेगा। 

दो दिनों में 70 हजार से अधिक घरों में मेडिकल टीम की दस्तक,,सर्वाधिक बिल्हा ब्लॉक में हुआ कोरोना सर्वे..

जिले में सोमवार से सघन सामुदायिक सर्वे शुरू किया गया है। जिसमे दो दिनों में मेडिकल स्टाफ की टीम ने 71515 लोगो का घर जाकर सर्वे किया गया है। पहले दिन 29060 लोगो की जांच की तो दुसरे दिन आंकड़ा और बढ़ा और 42455 लोगो की जांच की है। इस सर्वे अभियान में वर्तमान में बिल्हा ब्लॉक में सबसे अधिक घरों का सर्वे किया गया है। जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10802 लोगो की जांच गई है तो, वहीं शहर में मात्र 7921 लोगो तक पहुँच पाई है, इसके साथ ही मस्तुरी में 7681 लोगो की जांच हुई तो वहीं कोटा में 8856 और तखतपुर में 7195 लोगो की जांच की गई।

error: Content is protected !!
Letest
पति की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करने वाली महिला महाराष्ट्र से गिरफ्तार...चरित्र शंका बनी हत्या ... भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड