
रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले के शराब दुकान में डकैती की वारदात सामने आई है, 10 से 15 की संख्या में पहुॅचे नकाबपोश डकैतों ने देशी और विदेशी शराब दुकान के दोनो गार्ड को पहले पीटा फिर चाकू की नोक पर बंधक बनाकर रूपयों से भरा लॉकर उठाकर ले गये साथ ही सीसी टीवी का पूरा सिस्टम भी अपने साथ ले गये। घटना बीते रविवार सोमवार की दरमियानी रात ढाई बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में जूठी फाटक के पास देशी और विदेशी शराब दुकान है दोनों दुकानों के शराब बिक्री का पैसा एक साथ एक ही लॉकर में रखा जाता है। दोनों दुकानो के बीच में टीने का शेड बनाया गया है जिसमें दोनों दुकानों के गार्ड रात में रहते हैं और पहरा भी देते हैं।

गार्ड दुर्गेश यादव और सुखसागर पाटले ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि रात तकरीबन ढाई बजे 10 से 15 की संख्या में पहुॅचे डकैतों ने उनसे पहले मारपीट की फिर चाकू की नोक पर उन्हे बंधक बनाया और दोनों दुकान के बिक्री के पैसों से भरा लाकर जो कि देशी शराब दुकान में रखा था और सीसीटीवी का पूरा सिस्टम लेकर चले गये। लॉकर में 2 लाख 30 हजार रूपये होने की जानकारी दी गई है। फिलहाल अकलतरा पुलिस मौके का मुआयना कर मामले की जांच में जुटी है।