
प्रेम सोमवंशी

कोटा – जिले मे अवैध शराब, मादक पदार्थों के बिक्रीकर्ताओं , जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही जारी है, करगीकला में जुआ खेल रहे 06 आरोपियों के ऊपर कोटा पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी हैं, जिनमें मूरित राम साहू, फागू खुटे, शिव चरण मेरसा, मुकेश कुमार अनंत, अशोक कुमार खांडे, ब्रजेश पाण्डेय सभी निवासी करगीकला को गिरफ्तार किया गया है।