बिलासपुर

बैंक में बंधक जमीन को बेचने के नाम पर 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी…5 सालों से सराफा व्यवसायी लगा रहा चक्कर

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सराफा व्यापारी के साथ 39 लाख 43 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। एक व्यक्ति ने बैंक में बंधक हुए प्रॉपर्टी को बेचने का झांसा देकर सराफा व्यापारी को ठग दिया। मामले में रामा लाईफ सिटी निवासी प्रार्थी विकास कुमार सराफ ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जहा उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि रामा लाईफ सिटी सकरी के जमीन जिसका खसरा नंबर 282/14 रकबा 2035 वर्गफुट जमीन में अद्धनिर्मित मकान जो राजस्व रिकार्ड में मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं उसकी पत्नी दर्शनादेवी श्रीवास्तव के नाम पर दर्ज है। जिसका सौदा प्रार्थी ने 20.10.2018 को 43,60,000/- (तिरालीस लाख साठ हजार रूपये) में मनोज कुमार श्रीवास्तव से हुआ था। जिसके लिए प्रार्थी ने अलग अलग किश्तों में 39 लाख 43 हजार रूपए आरोपी मनोज कुमार श्रीवास्तव को दे दिया था। वही विगत कई वर्षों से मनोज कुमार प्रार्थी को रजिस्ट्री को लेकर घूमा रहा था। इसी बीच आरोपी मनोज कुमार श्रीवास्तव के बाम्बे में होने की जानकारी मिलने पर प्रार्थी वहा भी पहुंचा। लेकिन मनोज कुमार श्रीवास्तव का कुछ पता नहीं चला। इधर मामले में प्रार्थी ने खोजबीन शुरू कि तो उसे पता चला की उक्त प्रॉपर्टी पहले से ही बैंक में बंधक के रूप में है और उसे बैंक द्वारा नीलाम कर दिया गया है तब जाकर प्रार्थी को अपने साथ हुई ठगी के एहसास हुआ जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने सकरी थाने में दर्ज कराई है इधर मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार