
रमेश राजपूत

बिलासपुर – दिवाली पर्व के दौरान कई लोग पटाखे की कालाबाजारी कर प्रशासन की आंख में धूल सकते हैं और सारी सुरक्षा व्यवस्था को और नियमों को ताक में रखकर अवैध रूप से पटाखे का भंडारण कर इसकी बिक्री करते हैं ऐसे ही अवैध रूप से घर में पटाखा रखें एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हजारों रुपए के पटाखे पुलिस ने जप्त किये हैं। मुखबिर से सूचना मिलने पर तोरवा पुलिस ने हेमुनगर में छापा मारा। यहां रहने वाले लालचंद डोडेजा ने अपने घर मे 3 खाखी कार्टून में अवैध रूप से पटाखा रखा था और बिना लाइसेंस के इसका विक्रय कर रहा था। पुलिस ने इसके पास से 25 हजार का अवैध पटाखा जप्त किया है पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।