
रमेश राजपूत
गौरेला – दो दिनों से लापता महिला को गौरेला पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालाकि महिला की मौत पहले ही खुदरी जलाशय में डूबने से हो चूकी थी। जिसकी डेड बॉडी को एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को जलाशय से निकाला है।
दरअसल गौरेला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली निवासी कुलचंद बैगा ने थाने में उपस्थित होकर शुक्रवार अपनी पत्नी शोभा बैगा के खुदरी के जलाशय में डूबने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने जांच करते हुए एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। जहाँ शनिवार सुबह मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने महिला के डेड बॉडी को रेस्क्यू कर बरामद किया है।
रेस्क्यू के लिए ध्रुव कुमार साहू के नेतृत्व में तलाशी की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि शव पत्थरो के बीच फसा हुआ था। शायद इसी वजह से महिला की मौत हुई होगी। बहरहाल इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।