
उदय सिंह
बिलासपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर स्टेशन यार्ड किमी 704/01-703/29 में स्थित मानव सहित समपार संख्या-360 जयरामनगर फाटक में बेहतर सड़क आवागमन सुविधा हेतु सड़क मरम्मत सहित विविध संरक्षित कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप यह समपार दिनांक 27 जनवरी (सोमवार) 2025 सुबह 10 बजे से दिनाँक 27 फरवरी (गुरुवार) 2025 सुबह 10 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूर्णतः बंद रहेगा । उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग परसदा फाटक तथा पाराघाट एवं जूठी सीमित ऊंचाई सबवे (एलएचएस) से उपलब्ध है । सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण होने बाद के आमजनों को बेहतर सड़क आवागमन की सुविधा मिलेगी ।