
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में गुरुवार को 113 नए संक्रमित मरीज मिले है। जिनमे जिले के 101 मरीज तो वही अन्य जिलों के 12 मरीज शामिल है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 14517 हो गई है। आपको बता दे जिले में सर्वाधिक 62 मरीज शहरीय इलाको से पाए गए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से 39 मरीजो की पहचान की गई है। गुरुवार को कोरोना के गिरफ्त में मेडिकल स्टाफ,डॉक्टर,सीआरपीएफ कैम्प के जवान और उनके परिजनों के साथ निजी कर्मचारी भी आए है। जिनमे सिम्स से 29 वर्षीय फीमेल और गीतांजलि सिटी निवासी 41 वर्षीय डॉक्टर भी शामिल है। इसके अलावा सीआरपीएफ कैम्प भरनी से भी 53 वर्षीय महिला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को जिले में जो पॉजिटिव मरीज मिले है, सभी चिंगराजपारा, खमतराई, 27 खोली ,जरहाभाटा ,परसदा, महामाया विहार ,चकरभाटा ,सीआरपीएफ कैंप ,उसलापुर ,तिफरा ,रतनपुर ,खपरगंज, विद्यानगर, गोड़पारा,, मंगला, आरके नगर ,तोरवा, मस्तूरी,, सरकंडा, मस्तूरी उमरिया, बिल्हा ,गीतांजलि सिटी ,सूर्य विहार, तखतपुर, बेलगहना , देवरीखुर्द, तिफरा, सिरगिट्टी ,कोटा ,बिल्हा सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। इस बीच राहत भरी खबर यह है। कि बीते 24 घन्टो में जिले के 187 मरीजो का डिस्चार्ज हुआ है। जिसके साथ जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 13448 हो गई है। जबकि अब भी जिले में 826 मरीज एक्टिव है। जो जिंदगी की जंग लड़ रहे है।