गौरेला

युवक की हत्या की सुलझी गुत्थी, सौतेले भाई ही ने की थी हत्या…पहले पिलाई शराब फिर उतारा मौत के घाट

रमेश राजपूत

गौरेला – रविवार को गौरेला थाना क्षेत्र के गोरखपुर बाईपास रोड में सड़क के पास एक खेत में युवक की लाश मिली थी, जिसके सिर और चेहरे में गंभीर चोट के निशान थे, जिसे किसी अज्ञात ने बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। मामले की जांच के दौरान मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही पतेराटोला निवासी राजेन्द्र ठाकुर के रूप में की गई थी। शिनाख्ती के बाद पुलिस अब हत्यारे के पीछे थी, जिन्हें पूछताछ के दौरान अहम सुराग मिली, जिसमे पता चला कि मृतक के साथ घटना के दिन उसका सौतेला भाई गुरु प्रसाद पूरी था। संदेही को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने पहले गुमराह करने की कोशिश की,

लेकिन पुलिस की कड़ाई के आगे वह नही टिक पाया और उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना की शाम उसने मृतक सौतेले भाई के साथ पहले शराब पी इसी दौरान जमीन विवाद को लेकर दोनों में झड़प होने लगी, तभी उसने सुनसान जगह पर ले जाकर सीमेंट के खंभे के टुकड़े से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, घटना के बाद वह वहाँ से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...