
रमेश राजपूत

गौरेला – रविवार को गौरेला थाना क्षेत्र के गोरखपुर बाईपास रोड में सड़क के पास एक खेत में युवक की लाश मिली थी, जिसके सिर और चेहरे में गंभीर चोट के निशान थे, जिसे किसी अज्ञात ने बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। मामले की जांच के दौरान मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही पतेराटोला निवासी राजेन्द्र ठाकुर के रूप में की गई थी। शिनाख्ती के बाद पुलिस अब हत्यारे के पीछे थी, जिन्हें पूछताछ के दौरान अहम सुराग मिली, जिसमे पता चला कि मृतक के साथ घटना के दिन उसका सौतेला भाई गुरु प्रसाद पूरी था। संदेही को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने पहले गुमराह करने की कोशिश की,

लेकिन पुलिस की कड़ाई के आगे वह नही टिक पाया और उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना की शाम उसने मृतक सौतेले भाई के साथ पहले शराब पी इसी दौरान जमीन विवाद को लेकर दोनों में झड़प होने लगी, तभी उसने सुनसान जगह पर ले जाकर सीमेंट के खंभे के टुकड़े से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, घटना के बाद वह वहाँ से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।