क्राईमबिलासपुर

कथित शराब दुकान खुलने की आशंका से सहमे नागरिकों ने कलेक्टर से मिलकर जताई घोर आपत्ति

उदय सिंह

दुर्घटनाओं को रोकने और शराब की खपत कम करने के लिए अदालती फैसले के बाद सभी राष्ट्रीय राजमार्गों से शराब दुकानों को हटाया गया था, लेकिन नियमों की अनदेखी कर एक बार फिर तोरवा मेन रोड जेपी रेजीडेंसी के सामने नेशनल हाईवे क्रमांक 49 पर कथित तौर पर शराब दुकान का निर्माण किया जा रहा है। यहां हेमंत मोदी , गौरव मोदी, कमल किशोर मोदी, दिनेश मोदी के नाम से भूमि स्थित है। जिसमें देशी मदिरा एवं अहाता खोला जा रहा है ।

जिसका निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा है । इस संभावित शराब दुकान को लेकर आसपास के निवासी बेहद परेशान हैं, क्योंकि यह इलाका पूरी तरह से आवासीय क्षेत्र है और यहां शहर के जिम्मेदार नागरिक रहते हैं । उनके द्वारा शराब दुकान खोले जाने पर घोर आपत्ति जताई जा रही है, क्योंकि शराब दुकान खोलने पर यहां उनकी शांति भंग होगी। क्षेत्र में शराबी ,उपद्रवी और असामाजिक तत्व हमेशा हंगामा करेंगे। इस स्थान के पीछे अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास भी मौजूद है ,जहां लगभग 400 बालिकाएं अध्ययनरत और निवासरत है। इसलिए इस संवेदनशील स्थान पर शराब दुकान का खोला जाना हैरानी पैदा करता है ।जहां शराब दुकान का निर्माण किया जा रहा है उसके ठीक सामने जेपी रेजीडेंसी कॉलोनी है। वही हेमू नगर के इस इलाके में और भी कई कॉलोनियां स्थापित है।

मुख्य मार्ग होने से यहां हर वक्त लोगों की आवाजाही रहती है ।इसी सड़क पर मंगल भवन छाबड़ा पैलेस भी मौजूद है, जहां अक्सर विवाह कार्यक्रम और अन्य समारोह आयोजित होते हैं ।यहीं पर विश्व आध्यात्मिक केंद्र भी मौजूद है, जहां अक्सर सत्संग और अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं। क्षेत्र में सेंट मैरी, कलचुरी विद्या मंदिर , पैरामाउंट एवं दोमुहानी के आसपास कई स्कूल भी मौजूद है। बावजूद इसके इन सब की अनदेखी कर यहां मदिरा दुकान खोलने की गुपचुप तैयारी की जा रही है ।अभी मदिरा दुकान खुला नहीं है, इसलिए लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसे यहाँ ना खोलने का आवेदन कलेक्टर से किया है । इस क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्र में मदिरा दुकान खुलता है तो फिर वहां की शांति व्यवस्था भंग होगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी। हालांकि इस शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कहा है कि जिस स्थान पर मदिरा दुकान खोलने की बात कही जा रही है वहां वर्तमान में कोई भी मदिरा दुकान प्रस्तावित नहीं है और यह बातें केवल हवा हवाई हैं , इसलिए उन्होंने नागरिकों को निश्चिंत करते हुए कहा कि उक्त स्थान पर कोई मदिरा दुकान खोलने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। इस मुद्दे पर नागरिकों ने सोमवार शाम को तोरवा थाने पहुंचकर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। पिछले कुछ दिनों से यह मुद्दा यहां गरमाया हुआ है और बताया जा रहा है कि नागरिकों को भ्रम में रखकर गुपचुप तरीके से यहां शराब दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है। हालांकि ऐसा करना अदालती आदेश का भी उल्लंघन होगा। वही यह बात भी निकल कर आ रही है कि हां शराब दुकान की बजाय शायद भंडारण केंद्र खोला जाएगा। इसे लेकर भी नागरिकों में घोर आपत्ति है।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल...