
उदय सिंह

पचपेड़ी– बिजली विभाग द्वारा लाइन लॉस की समस्या को सुलझाने खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, लाख उपायों के बावजूद बिजली चोर विभाग के प्रयासों पर पानी फेर रहे है है, ऐसा ही मामला मंगलवार को पचपेड़ी क्षेत्र से सामने आया है, जहां बिजली विभाग की टीम ने एक धान खरीदी केंद्र और ईंट भट्ठे में चोरी की बिजली का उपयोग करते रंगे हाथों पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मनवा और जैतपुरी में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की जहाँ जैतपुरी के धान खरीदी केंद्र में चोरी की बिजली का इस्तेमाल करते पकड़ा गया, वहीँ ग्राम मनवा में माखनलाल पटेल द्वारा चोरी की बिजली से ईंट भट्ठे का संचालन किया जा रहा था। दोनों ही मामलों में विभाग ने धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और कार्रवाई की गई है।